Arvind Kejriwal News: सूत्रों के मुताबिक ईडी हेडक्वार्टर में दो लॉकअप है और पूरे हेडक्वार्टर में सेंट्रलाइज एसी लगा हुआ है. केजरीवाल को जिस लॉकअप में रखा गया था वो ग्राउंड फ्लोर पर है.
Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाना है. गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी हेडक्वार्टर के लॉकअप में रखा गया. केजरीवाल की रात ईडी हेडक्वार्टर के लॉकअप में कटी. सूत्रों के मुताबिक ईडी हेडक्वार्टर में दो लॉकअप है और पूरे हेडक्वार्टर में सेंट्रलाइज एसी लगा हुआ है. केजरीवाल को जिस लॉकअप में रखा गया था वो ग्राउंड फ्लोर पर है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी लॉकअप में रात को ठीक से सो नहीं पाए. वो सुबह जल्दी उठ गए थे. उन्हें सुबह ब्रेकफास्ट करवाया गया और फिर उन्होंने अपनी रुटीन की दवाएं ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ईडी दफ्तर में मेडिकल जांच भी किया गया.
AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को ईडी ने उनके आवास पर जाकर ही पूछताछ की थी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर ईडी हेडक्वार्टर ले जाया गया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी रोष देखा जा रहा है. केजरीवाल के घर के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम आदमी पार्टी के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा का विशेष सत्र फिलहाल रद्द कर दिया गया है. विधानसभा का सत्र अब 27 मार्च को बुलाने का फैसला किया गया है. उधर, विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है. वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल की सोच को कोई कैद नहीं कर सकता है.