बेगूसराय. बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मामला बेगूसराय का है जहां एचडीएफसी बैंक में घुसकर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक जिला एचडीएफसी बैंक का है.
बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में अपराधी हथियार के बल पर एचडीएफसी बैंक में प्रवेश किये थे और गन पॉइंट पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद दो अपराधी मौके से फरार हो गये जबकि दो अपराधी अभी भी एचडीएफसी बैंक के अंदर ही हैं, ऐसा कहा जा रहा है.
फिलहाल इस घटना के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसपी मनीष ने लगभग 20 लाख रुपए लूट की बात कही है और सही आंकड़ा के लिए जांच जारी है. मौके पर एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. जानकारी के मुताबिक पांच अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इस मामले में फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.