SunRisers Hyderabad: आईपीएल 2024 से पहले पैट कमिंस भारत पहुंच चुके हैं. कमिंस आईपीएल के आगामी सीज़न में सनराइजर्स हैदाराबाद की कमान संभालेंगे.
Pat Cummis IPL 2024: पैट कमिंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले भारत पहुंच गए हैं. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम से जोड़ा था. कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. करोड़ों की बोली लगाने के बाद हैदराबाद ने कमिंस को आगामी सीज़न के लिए कप्तान भी बना दिया है. उन्होंने एडन मार्करम को रिप्लेस किया. मार्करम ने 2023 के आईपीएल में हैदराबाद की कमान संभाली थी.
बता दें कि कमिंस ने 2023 में भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में खिताब जितवाया था. ऐसे में क्या कमिंस आईपीएल में हैदराबाद के लिए उपयोगी साबित होंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. कमिंस कप्तानी के साथ शानदार बॉलिंग और वक़्त पढ़ने पर अच्छी बैटिंग करने की भी काबीलियत रखते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कमिंस की सर्विस हैदाराबाद को कितना फायदा पहुंचाती है.
हालांकि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे में कप्तानी करते हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आईपीएल जैसी टी20 लीग में उन्हें कप्तान बनाना हैदराबाद के लिए कितना सही साबित होगा. वहीं कमिंस के आने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी. टीम के सोशल मीडिया के ज़रिए कप्तान की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसको कैप्शन देते हुए लिखा गया, “देखिए कौन यहां है. हैदराबाद में स्वागत है, पैट कमिंस.”
इसके अलावा फ्रेंचाइज़ी ने कप्तान के पहुंचने की एक वीडियो भी साझा की. वीडियो को बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज़ में बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कमिंस कार से उतरकर होटल में एंट्री करते हैं और वहां उनका स्वागत होता है. इस दौरान कप्तान के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देती है.
पिछले सीज़न खराब रहा था हैदराबाद का प्रदर्शन
गौरतलब है कि पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम थी. मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद ने 14 में से सिर्फ 4 लीग मैचों में ही जीत हासिल की थी, जिसके वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रहे थे.