WPL 2024 Final: आज महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. RCB और दिल्ली के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. मैच से पहले जानिए फाइनल में किसकी जीत होगी.
Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore Women Final: आज 16 साल का इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. ऐसे में दोनों में चाहे जो भी जीते, पहली बार ही खिताब अपने नाम करेगा. हालांकि, यह बात अलग है कि फैंस को सिर्फ आरसीबी का चैंपियन न बन पाना ही याद है. खैर, फाइनल मुकाबले से पहले यहां जानिए कि दिल्ली और आरसीबी में कौन बाज़ी मारेगा.
लीग स्टेज की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाया. टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही और आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. दिल्ली ने लीग स्टेज में अपने आठ मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज की. वहीं अगर आरसीबी की बात करें तो एलिमिनेटर मुकाबले में उसने हारी हुई बाजी जीती और फाइनल में प्रवेश कर लिया. लीग स्टेज में आरसीबी का प्रदर्शन साधारण रहा. उसने आठ मैचों में से चार मैचों में ही जीत हासिल की.
फाइनल में कौन मारेगा बाज़ी?
फाइनल मुकाबले की बात करें तो किसी भी क्रिकेट पंडित के लिए विजेता की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, मैदान, पिच, कंडीशंस और दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमें पहली बार चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगा देंगी. खैर, हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी है. हालांकि, आरसीबी भी इस सीजन में उलटफेर करने में माहिर रही है.
फाइनल में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर.
फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे और मिन्नू मणि/तितास साधु.