Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

AFG vs IRE: आयरलैंड ने अफगानियों को किया ‘पंक्चर’, पहले टी20 बड़े मार्जिन से दी शिकस्त

AFG vs IRE 1st T20I: पहले टी20 में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. मुकाबले में आयरिश गेंदबाज़ों ने अफगानिस्तान को बड़े ही सस्ते में ऑलआउट कर दिया.

AFG vs IRE 1st T20I Full Highlights: आयरलैंड ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को बुरी तरह ‘पंक्चर’ कर दिया. शारजाह में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानी टीम को 38 रनों के बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. मुकाबले में आयरलैंड ने दबदबा कायम रखा. हालांकि आयरिश टीम ज़्यादा बड़ा टोटल नहीं बना सकी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.

पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. अफगानिस्तान के सामने आयरलैंड का यह टोटल कुछ खास नहीं लग रहा था. अफगानिस्तान की शानदार बैटिंग लाइनअप को देख यही लग रहा था कि वे आसानी जीत अपने नाम कर लेंगे, लेकिन आयरिश गेंदबाज़ों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 18.4 ओवर में 111 पर ऑलआउट कर जीत अपने नाम कर ली.

बेहद खराब रही अफगानिस्तान की बैटिंग

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज़ (00) के रूप में विकेट गंवा दिया. फिर दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें सेदिकुल्ला अटल (01) के रूप में दूसरा झटका लगा और अगली गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार हुए.

फिर कुछ देर पारी संभली, लेकिन सातवें ओवर में अफगानिस्तान ने मोहम्मद इशाक के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया, जो अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. इशाक ने 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद 9वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट इब्राहिम जादरान के रूप में खोया, जिन्होंने 1 चौके की मदद से 11 (16 गेंद) रन बनाए.

फिर आगे बढ़ते हुए टीम को छठा झटका एजाज अहमद अहमदजई के रूप में 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जिन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका लगाकर 16 रन स्कोर किए. फिर अगली गेंद पर नांगेलिया खरोट गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 15वें ओवर में स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 21 गेदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राशिद खान (05) 17वें ओवर में और नवीन उल हक 19वें ओवर में 10वें विकेट के रूप में 13 रन बनाकर चलते बने. इस तरह अफगान टीम 111 रन के स्कोर पर सिमट गई.

ऐसी रही आयरलैंड की बॉलिंग

आयरलैंड के लिए इस दौरान बेंजामिन व्हाइट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट चकाए. वहीं 2 सफलताएं बैरी मैकार्थी और 1 मार्क अडायर को मिली.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.