Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

पेटीएम को मिली बड़ी राहत, एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने की दी इजाजत

चार बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक को वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर कार्य करने की इजाजत मिली है.

Paytm Update: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत यूपीआई में थर्ड पार्टी अप्लीकेशन प्रोवाइडर (Third-Party
Application Provider) के तौर पर भाग लेने की इजाजत दे दी है. चार बैंक एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक को वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर कार्य करने की इजाजत दे दी है.

एनपीसीआई ( National Payments Corporation of India) ने 14 मार्च 2024 को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि एनपीसीआई ने पेटीएम की वन97 कम्यूकेशंस लिमिटेड को यूपीआई में मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी अप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर भाग लेने की इजाजत दे दी है. एनपीसीआई ने बताया कि चार बैंकों जिसमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक शामिल हैं वे वन97 कम्यूकेशंस लिमिटेड के पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर एक्ट करेगी.

यस बैंक वन97 कम्यूकेशंस लिमिटेड के लिए नए और पुराने यूपीआई मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट बनाने के बैंक के तौर पर काम करेगी. @Paytm हैंडल को यस बैंक के पास रीडायरेक्ट किया जाएगा. एनपीसीआई के इस फैसले के जरिए मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स यूपीआई ट्रांजैक्शंस और ऑटोपे को सीमलेस तरीके साथ करना जारी रख सकेंगे. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वन97 कम्यूकेशंस लिमिटेड को सुझाव दिया है कि वो नए पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर बैंकों के पास जल्द से जल्द सभी मौजूदा हैंडल्स और मैनडेट्स के माइग्रेशन को पूरा करे.

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च 2024 से नए डिपॉजिट लेने के साथ बैंकिंग सर्विस देने पर रोक लगा दी है. पेटीएम पेंमेंट्स बैंक में वन97 कम्यूनिकेशंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. 17 फरवरी को पेटीएम अपने नोडल अकाउंट्स को एक्सिस बैंक के पास शिफ्ट कर चुका है जिससे मर्चेंट्स पेमेंट्स को जारी रखा जा सके.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.