Mohammed Siraj Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने बर्थडे के मौके पर वो कहानी बताई, जो इससे पहले शायद किसी ने नहीं सुनी.
मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वह BCCI के ‘ए’ ग्रेड खिलाड़ी हैं. आज सिराज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिराज के लिए हैदराबाद की गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम में आने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
सिराज के जन्मदिन के मौको पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में सिराज ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वो कहानी बताई, जो आज से पहले शायद किसी ने नहीं सुनी.
भारतीय पेसर ने बताया कि कैसे वह करीब 18 साल की उम्र में 100-200 रुपये कमाकर खुश हो जाया करते थे. हालांकि 100-200 भी कामना उनके लिए आसान नहीं रहा. इस दौरान उनके हाथ भी जले. दरअसल तब वह केट्रिंग में काम करते थे
उन्होंने बताया, “घर वाले पढ़ाई के लिए बोलते थे. हम लोग रेंट पर रहते और पिता कमाने वाले इकलौते इंसान थे, तो मैं काम कर चला जाता था.”
सिराज ने आगे कहा, “मुझे तो कुछ आता नहीं था. 100-200 मिल जाते थे, उसी में खुश हो जाता था. घर में 150 देने के बाद 50 अपने खर्चे के लिए रहते थे.” कहानी सुनाते-सुनाते सिराज इमोशनल हो जाते हैं. उन्होंने आगे बताया, “मेरे हाथ जल जाते थे, क्योंकि रुमाली रोटी को पलटना पड़ता था. ऐसे ही बड़े नहीं हुए भाई, स्ट्रगल करके बड़े हुए.”
बता दें कि सिराज वनडे के नंबर वन बॉलर रह चुके हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.