Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Vande Bharat Train: कल देश को मिलेंगी 10 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही रेलवे के 85 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

PM Narendra Modi: भारतीय रेलवे को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ने मॉडर्न लुक देने में सबसे अहम रोल निभाया है. अब तक कई वंदे भारत विभिन्न रूटों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. मंगलवार को देश को 10 और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही रेलवे की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
4 वंदे भारत का होगा विस्तार
उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही 4 मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार भी दिया जाएगा. इसके अलावा दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत तथा सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसमें उत्तर रेलवे को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिलेगी. साथ ही उत्तर रेलवे को 5 जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद (One Station One Product), पांच रेल कोच रेस्तरां सहित कई अन्य प्रोजेक्ट भी मिलेंगे. इससे देश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी.
लखनऊ – देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
हजरत निजामुद्दीन – खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
85000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि भारतीय रेल राष्ट्रीय परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के साथ ही साथ भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जरूरी हिस्सा है. रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के चलते काफी बदलाव आए हैं. पीएम मोदी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल को मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट सौंपेंगे.
जानिए किस रेल मंडल को क्या मिलेगा
दिल्ली मंडल में 2 माल गोदाम, जन औषधि केंद्र, एक रेल कोच रेस्तरां, आनंद विहार-तिलक ब्रिज तीसरी और चौथी रेल लाइन, 48 ओएसओपी आउटलेट, 17 डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) समेत अन्य प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा. लखनऊ मंडल में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 ओएसओपी आउटलेट, 2 रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन मिलेगी. मुरादाबाद मंडल में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि, रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, 06 माल गोदाम, 23 ओएसओपी आउटलेट और 7 डीएफसी का लोकार्पण करेंगे. अम्बाला मंडल में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 08 गुड्स शेड, राजपुरा-बठिंडा रेल सेक्शन का दोहरीकरण, 13 ओएसओपी आउटलेट और 13 डीएफसी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे. फिरोजपुर मंडल में 3 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, 04 गुड्स शेड, 02 जन औषधि केन्द्रों, 02 रेल कोच रेस्तरां, 36 ओएसओपी आउटलेट दिए जाएंगे. साथ ही अमृतसर में वंदे भारत चेयर कार अनुरक्षण डिपो में रखरखाव बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए आधारशिला रखी जाएगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.