Miss World 2024: 71वें मिस वर्ल्ड का आयोजन भारत में रखा गया है. 28 सालों के बाद भारत ‘मिस वर्ल्ड 2024’ की मेजबानी कर रहा है. भारत को मिस वर्ल्ड 2022 सिमी शेट्टी रिप्रेजेंट कर रही हैं.
Miss World 2024 Finale: 71वें मिस वर्ल्ड को इस साल भारत में आयोजित किया गया है. करीब 28 सालों के बाद भारत इस इवेंट की मेजबानी कर रहा है. इसके पहले साल 1996 में भारत को पहली बार ‘मिस वर्ल्ड’ इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला था. भारत में 28 सालों के बाद इसका आयोजन है तो इसे यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारी भी की हई है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘मिस वर्ल्ड 2024’ इवेंट रखा गया है. भारत में हो रहे ‘मिस वर्ल्ड 2024’ में क्या-क्या खास होगा, चलिए आपको डिटेल्स देते हैं.
71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 का फिनाले 9 मार्च यानी आज शाम 7 बजे मुंबई में होगा. मुंबई की फेमिना मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट करेंगीं, जो ‘मिस वर्ल्ड 2024’ प्रतियोगिता में फिनाले तक पहुंची हैं और विनर बनेंगी या नहीं ये आने वाला समय बताएगा.
मिस वर्ल्ड 2024 में क्या-क्या होगा खास?
71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए शानदार तैयारी की गई है. इसमें शान, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ जैसे सिंगर्स परफॉर्म करेंगे. वहीं करण जौहर इस इवेंट को होस्ट करेंगे. करण बॉलीवुड के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं जो कमाल के होस्ट भी हैं. ये पूरा इवेंट 9 मार्च यानी आज शाम 7 बजे सिर्फ सोनी लिव पर लाइव देख सकते हैं.
मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन 28 साल बाद भारत में हो रहा जो कि गर्व की बात है. दुनियाभर की निगाहें भारत पर होंगी. पोलैंड से ताल्लुख रखने वाली ‘मिस वर्ल्ड 2023’ विनर कैरोलिना बिलावस्का ‘मिस वर्ल्ड 2024’ कॉन्टेस्ट की विनर के सिर ताज पहनाएंगी. अगर ये ताज भारत को रिप्रजेंट करने वाली सिनी शेट्टी के सिर पहनाया जाएगा तो भारत के लिए ये गौरव की बात होगी.
पहली बार भारत ने कब की थी ‘मिस वर्ल्ड’ इवेंट की मेजबानी?
23 नवंबर 1996 में पहली बार भारत को ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला था. इस कार्यक्रम का आयोजन बेंगलुरु में हुआ था. उस साल रिचर्ड स्टेमट्स और रुबि भाटिया ने इवेंट होस्ट किया था. वहीं ‘मिस वर्ल्ड 1996’ की विनर ग्रीस की आयरन स्क्लिवा (Irene Skliva) बनी थीं.
‘मिस इंडिया 2024’ को लाइव कहां देखें?
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले ‘मिस इंडिया 2024’ प्रतियोगिता को लाइव आप अपने घर पर बैठकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको www.missworld.com पर जाना होगा, जहां लाइव स्ट्रीम करेगा. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी आप इसे शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं.