Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Devendra Jhajharia: भारतीय पैरालंपिक समिति के नए अध्यक्ष बने देवेन्द्र झाझड़िया

Paralympic Committee Of India: देवेन्द्र झाझड़िया ने तकरीबन 22 सालों तक भारत विभिन्न मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, अब भारतीय पैरालंपिक कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है.

Who Is Devendra Jhajharia: भारतीय पैरालंपिक समिति के नए अध्यक्ष के नाम का एलान हो गया है. पिछले दिनों संन्यास की घोषणा करने वाले देवेन्द्र झाझड़िया को भारतीय पैरालंपिक कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है. देवेन्द्र झाझड़िया ने तकरीबन 22 सालों तक भारत विभिन्न मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. दरअसल, इस दिग्गज के रिटायरमेंट के बाद ही भारतीय पैरालंपिक कमेटी का अध्यक्ष बनना तय हो गया था, वहीं अब अधिकारिक तौर पर एलान हो गया है.

ऐसा रहा है देवेन्द्र झाझड़िया का करियर

देवेन्द्र झाझड़िया का रिकॉर्ड बतौर खिलाड़ी शानदार रहा है. उन्होंने पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में 2 बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा उन्होंने एक बार सिल्वर मेडल जीता. इस शानदार प्रदर्शन के लिए देवेन्द्र झाझड़िया को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुके हैं. पद्म श्री अवॉर्ड के अलावा देवेन्द्र झाझड़िया मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड जैसे पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं. पिछले दिनों जब खेल मंत्रालय ने पैरालंपिक कमेटी से सस्पेंशन वापस लिया, तो झाझड़िया के संन्यास की खबर आई थी.

अब राजनीति की पिच पर दिखाई देंगे देवेन्द्र झाझड़िया

साथ ही अब देवेन्द्र झाझड़िया राजनीति की पिच पर दिखाई देंगे. वह राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील के झाझड़िया के ढाणी से आते हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देवेन्द्र झाझड़िया को चुरू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बहरहाल, इस खिलाड़ी को भारतीय पैरालंपिक समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि देवेन्द्र झाझड़िया ने अपने 22 सालों के करियर में कई इवेंट्स जीते. पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में 2 बार गोल्ड मेडल जीतने के अलावा सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.