Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Maharashtra News: ‘आप बीजेपी छोड़िए…’, उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को खुला ऑफर

Uddhav Thackeray News: बीजेपी की पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं है. इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने गडकरी को MVA में आने का न्योता दिया है.

Uddhav Thackeray on Nitin Gadkari: बीजेपी की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर उद्धव गुट ने कई बार अपने बयानों से बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बीच शिवसेना (UBT) अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है जहां वो नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं.

उद्धव ठाकरे ने दिया ऑफर
उद्धव ठाकरे ने धाराशिव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘नितिन जी छोड़िए बीजेपी… इस्तीफा दीजिए, खड़े रहिए… हम आपको महाविकास अघाड़ी से जिताकर दिखाते हैं.’ इसके आगे बीजेपी को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने नहीं झुका है. आगरा में औरंगजेब के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज भी नही झुके थे.

उद्धव ठाकरे ने बोला हमला
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर करने पर हैरानी जताई. नागपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे नितिन गडकरी 2014 से भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं.

बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ‘जुमला’ (फर्जी वादे) का नाम बदलकर ‘गारंटी’ कर दिया जाना चाहिए.” उद्धव ठाकरे की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब NDA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए महायुती की तरफ से अभी सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीरें साफ नहीं है.

आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता आज अमित शाह के साथ महाराष्ट्र को लेकर चर्चा करेंगे. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव और सीट शेयरिंग पर क्या चर्चा होती है ये मीटिंग के बाद ही पता चल पायेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.