Congress Candidates List: कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें राहुल गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर BJP ने निशाना साधा है.
BJP Questions Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने भी 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. शुक्रवार 8 मार्च को जारी की गई इस पहली सूची में राहुल गांधी को केरल के वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की अमेठी सीट से उम्मीदवारी का ऐलान न होने पर निशाना साधा है.
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘वह अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं? डर गया?’ इसके साथ ही बीजेपी नेता ने डीके सुरेश, जिन्होंने दक्षिण भारत को अलग देश घोषित करने की मांग की थी, उनको टिकट दिए जाने पर सवाल खड़ा किया है.
‘भारत का विभाजन है कांग्रेस का एजेंडा’
डीके सुरेश के पुराने बयान को आधार बनाकर बीजेपी के पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “अलग दक्षिण भारत की मांग करने वाले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण से फिर से टिकट ( कांग्रेस की ओर से) दिया गया है. भारत का विभाजन ही कांग्रेस का एजेंडा है. उनसे सावधान रहें.”
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद गांधी को वायनाड से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसे लेकर उन्होंने अमेठी का जिक्र किया है. अमित मालवीय ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे ? डर गए?”
क्या कहा था डीके सुरेश ने?
बता दें कि केंद्रीय बजट पेश होने के बाद फरवरी महीने के पहले हफ्ते में डीके सुरेश ने बजट को लेकर दक्षिण भारत के राज्यों से भेदभाव का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण भारत को हिंदी भाषा राज्यों से अलग देश बनाने की मांग की थी. डीके सुरेश कुमार ने कहा था कि अगर मामले का समाधान नहीं किया गया तो दक्षिण को एक “अलग देश” बनाना होगा. उन्होंने कहा कि, “हम अपना पैसा लेना चाहते हैं, चाहे वह जीएसटी, सीमा शुल्क या प्रत्यक्ष कर हो, हम अपना सही हिस्सा चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के लिए हमारे हिस्से (दक्षिण) का पैसा उत्तर भारत में