Navjot Singh Sidhu News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर भी ऐसी अटकलें चल रही थीं कि वह बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अब खुद कांग्रेस (Congress) के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सिद्धू ने अटकलों पर एकतरह से विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही रहेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे. कुछ लोग टीआरपी के लिए अफवाह उड़ाते हैं. इससे कुछ दिन पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी में जाने की खबरों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि हमारी अफवाहों का धुंआ वहां से उठता है जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.
पंजाब के सीएम पर जमकर बोला हमला
सिद्धू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर हमला हमला किया. सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ लोग बड़े ढीट होते हैं. जो आदमी सारे देश में अपने केजरीवाल साहब की गाथाएं गाता हुआ पूरे देश में क्या उसे नोटा से कम वोट नहीं मिलीं.”
कांग्रेस नेता ने सीएम भगवंत मान को बहरूपिया बताया. उन्होंने कहा, “ऐसा सीएम पंजाब की धरती पर आज तक पैदा ही नहीं हुआ जो कहता है कि मैं 23 फसलों पर एमएसपी दे दूंगा. खड़ा होकर गांव गांव कहता है एक एकड़ के लिए हम बोनस 25 हजार देंगे. अपनी वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए ये वोट बैंक की पराकाष्ठा भी पार कर गए हैं.”
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बड़े दुश्मन को मारना पहली जरूरत है. उसके बाद जब चीफ मिनिस्टर का इलेक्शन होगा तो अलग-अलग लड़ लेना, चाव पूरे कर लेना. भगवंत मान पर निशाना साधने से लोग कंफ्यूज होते हैं, इस सावल पर उन्होंने कहा, “अटैक तो केजरीवाल साहब को भी करते हैं. ये बात अलग है.”
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं पंजाब में दोनों दलों ने समहति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.