Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच सीट बंटवारे पर बन गई बात! ये रहा महाराष्ट्र में I.N.D.I.A का फॉर्मूला

Seat Sharing Formula in Maharashtra: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला निकाल लिया है. इसके तहत कांग्रेस को 15, उद्धव गुट को 23 और शरद पवार गुट को 10 सीटें मिल रही हैं.

I.N.D.I.A Seat sharing Formula in Maharashtra: लोकसभा चुनाव के रण में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल चुनावी तैयारी के तमाम गुणा-भाग में जुट गए हैं. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गुट इंडिया गठबंधन ने भी उत्तर प्रदेश के बाद सीटों का सबसे बड़ा जखीरा रखने वाले महाराष्ट्र को लेकर सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला निकाल लिया है.

एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में 15 सीटें मिलने वाली हैं. वहीं उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनावी ताल ठोकेगी. शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाडी भी महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की साझेदार है. ऐसे में उसे मिलने वाली सीटें शरद पवार गुट की NCP से मिलेंगी. एबीपी न्यूज के सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर इंडिया गठबंधन की मुहर लगभग लग गई है और जल्दी ही इसको लेकर ऐलान भी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि महाराष्ट्र लोकसभा की सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.

NDA का कैसा होगा सीट बंटवारे का फॉर्मूल

विपक्षी इंडिया गठबंधन के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के घटक दलों के बीच भी सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि NDA भी जल्द ही सीट बंटवारे के फॉर्मूले को जल्द ही सार्वजनिक कर देगी. फिलहाल राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि NDA के तहत सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में बीजेपी को मिलेंगी.

बीजेपी को महाराष्ट्र की 31 से 32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 10 से 11 सीटें दी जा सकती हैं. अजित पवार गुट की NCP के खाते में 4 से 5 सीट जा सकती हैं. जल्दी ही इन सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.