Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

UP Paper Leak Case पर भड़के राहुल गांधी, कहा- यह है अभिशाप, 2 करोड़ से अधिक छात्रों का तोड़ा सपना

Rahul Gandhi on UP Paper Leak Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि वह और उनकी पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं होने देंगे!

युवाओं का भविष्य I.N.D.I.A. गठजोड़ की प्राथमिकता

कांग्रेस नेता के मुताबिक, “सभी से मिले सुझावों को मिला कर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना विजन रखेंगे. हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! युवाओं का भविष्य इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है.”

पेपर लीक केस में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा पर गाज

राहुल गांधी के इस हमले से पहले मंगलवार (5 मार्च, 2024) को यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा पर गाज गिरी. चूक और एफआईआर दर्ज कराने में लापरवाही के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया. उन्हें फिलहाल प्रतीक्षा में रखा गया है, जबकि राजीव कृष्णा को पुलिस भर्ती बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया.

सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर CM योगी ने कही थी यह बात 

एग्जाम रद्द होने के बाद से भर्ती बोर्ड की इंटर्नल असेसमेंट कमेटी रिपोर्ट नहीं दे पाई थी और न ही इस केस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करते हुए अगले 6 महीने में पूरी शुचिता के साथ फिर एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा को लेकर जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्णय लिया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.