Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Upendra Singh Rawat News: कथित वीडियो मामले में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा

Barabanki MP MMS: बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो एआई से बना है.

Barabanki MP Video News: उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कथित वीडियो मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता तब तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा. वायरल वीडियो के मामले में सांसद उपेंद्र सिंह रावत की आई प्रतिक्रिया पहली आई है. बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पहली प्रतिक्रिया दी. सांसद ने वायरल वीडियो को एडिटेड बताया और कहा कि यह DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है. सांसद ने निर्दोष साबित होने तक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव न लड़ने का एलान किया है.

रावत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
सांसद ने लगाया आरोप
इससे पहले कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया था कि सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि बीजेपी उम्मीदवार घोषित होने के बाद कुछ लोगों ने सांसद की छवि खराब करने के लिए उनके साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया था कि ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम उपेन्द्र सिंह रावत बताया जा रहा है. सांसद ने कहा था कि जैसे ही मुझे बाराबंकी से पार्टी का टिकट मिला, मेरे विरोधियों ने यह हरकत की और दावा किया कि वीडियो पूरी तरह से छेड़छाड़ किया गया है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.