Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

RLD Candidate List: जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से दिया टिकट?

RLD Candidate List: उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है. एनडीए में आरएलडी को दो सीटें मिली हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसमें बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है. वहीं, बागपत सीट से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. विधान परिषद के लिए एक उम्मीदवार का एलान किया है. योगेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

बागपत आरएलडी का गढ़

बागपत को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. बागपत जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं. साल 2012 में 2 सीट पर बीएसपी और 1 सीट पर आरएलडी जीती थी. वहीं 2017 में 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी को जीत मिली थी.

बाद में आरएलडी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गये. जिले की छपरौली सीट आरएलडी का गढ़ है. छपरौली सीट का प्रतिनिधित्व चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह कर चुके हैं. बागपत लोकसभा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. चौधरी अजीत सिंह ने कई बार बागपत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.

पीएम मोदी राज के बागपत को क्या मिला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में बागपत को कई सौगातें मिलीं. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे,दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की सौगात मिली. इसके अलावा अक्टूबर 2023 में सीएम योगी ने 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.जिले की रमाला चीनी मिल की क्षमता बढ़ाकर दोगुना कर दी गई. वहीं दिल्ली-मेरठ के बीच सैटेलाइट सिटी के तौर पर स्थापित किया जा रहा है.बता दें कि 114 निवेशकों ने बागपत में 17 हजार करोड़ के निवेश का MoU किया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.