Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में बढ़ी बेरोजगारी की दर को लेकर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी और GST जैसे बड़े फैसलों से छोटे व्यवसाय खत्म हो गए.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बिहार महागठबंधन ने रविवार (3 मार्च, 2024) को पटना के गांधी मैदान में ‘जन विश्वास महारैली’ का आयोजन किया. इस महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे बड़े फैसलों से छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों के कारण आज भारत में बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान से भी ज्यादा बेरोजगारी है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पाकिस्तान की तुलना में भारत में बेरोजगारी दोगुनी है. राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि भारत में बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगार युवा हैं.
कांग्रेस नेता ने देश में बेरोजगार बढ़ने की बड़ी वजह बताते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई नोटबंदी और जीएसटी लागू करने की नीति ने छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है.
‘छोटे उद्योगों से पैदा होने वाले रोजगार खत्म’
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि देश में जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे वो मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए GST, नोटबंदी की वजह से ख़त्म हो गए. देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है. कांग्रेस नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है.
ग्वालियर में पूर्व सैनिकों व अग्निवीरों से राहुल गांधी ने की बातचीत
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोहना में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 50वें दिन में दौरान एक सभा को संबोधित किया. बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को खूब कोसा. रविवार सुबह ग्वालियर में पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने कहा था कि ‘आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले हैं लेकिन अन्य राज्यों – पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में क्या?’ इस सबके बाद ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली है. इस दूसरी यात्रा में ‘न्याय’ शब्द को शामिल किया गया.