Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

फूड फेस्टिवलः गोरखपुर में नॉनवेज के शौकीन अफगानी, पाकिस्‍तानी और ईरानी फूड का ले पाएंगे आनंद, अरब देशों की रेसिपी का होगा अहसास

UP News: गोरखपुर में रेडिसन ब्लू होटल में 10 दिनों तक चलने वाले फूड फेस्टिवल का शुक्रवार को सांसद रवि किशन ने शुभारंभ किया. अब अरब देशों के पकवान का भी लुत्फ गोरखपुर में उठा सकते हैं.

Gorakhpur News: गोरखपुर में अगर आप रहते हैं या फिर बाहर से यहां पर घूमने आए हैं, तो ये खबर आपके लिए है. नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो आपको यहां अफगानी, पाकिस्तानी और ईरानी फूड यानी लजीज व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही यहां मोटे अनाज और मसालों से बना हुआ वेज कबाब और ढेर सारे ऐसे स्वादिष्ट वेज व्यंजन भी मिलेंगे. यहां के शेफ के हाथों का लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे.
गोरखपुर के रेडिसन ब्लू होटल में 10 दिनों के फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ है. यहां पर पख्तून ट्रेल ने पैन इंडिया के तहत अरबी अंदाज में नॉनवेज और वेज फूड को पेश किया है. यहां रेस्‍टोरेंट में बैठने के बाद आपको ये एहसास होगा कि आप अरब कंट्री में आए हैं. रेस्‍टोरेंट को अरबी लुक देने के साथ ही स्वादिष्ट डिनर और लंच की व्यवस्था आपके मन को खुश कर देने वाला है. यहां डिशेज को परोसने वाले कर्मचारियों को भी अरबी लुक दिया गया है.


अरब देशों का अहसास अब गोरखपुर मे
फूड फेस्टिवल के थीम को भी उस कंट्री के फील के साथ टीम मेंबर, वहां का पहनावा भी अरब देशों की रेसिपी के साथ खुशबू का भी एहसास है. वे गोरखपुर के लोगों को अलग-अलग तरह के पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और ईरान के डिशेज को लोगों के लिए एक साथ यहां पर लाया गया है.

पैन इंडिया कबाब फैक्ट्री और पख्तून ट्रेल को लेकर आया है. यहां पर लोगों को अफगानिस्तान-बलूचिस्तान के स्वाद के साथ अहसास भी देने का प्रयास है. फूड मैनेजर देवेश बताते हैं कि यहां पर कितना भी हेवी खाना खाया जाए वो आसानी के साथ पच जाएगा. जो स्वाद यहां पर लोगों को मिलेगा, वो कहीं और नहीं मिलेगा.
सांसद रवि किशन ने किया शुभारंभ
गोरखपुर के मोहद्दीपुर में रेडिसन ब्‍लू में 10 दिनों तक चलने वाले फूड फेस्टिवल का शुक्रवार को सांसद रवि किशन ने शुभारंभ किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे रेडिसन ब्‍लू ग्रुप और यहां के मैनेजर के साथ पूरे स्टाफ को इसके लिए धन्‍यवाद कहते हैं. क्योंकि यहां पर मोटे अनाज और मसालों को प्रमोट करने के साथ गोरखपुर के लोगों को भी एक अलग सौगात उन्होंने दी है. यहां पर 10 दिनों तक फूड फेस्टिवल चल रहा है. यहां पर लोग आएं और बच्‍चों को भी यहां के व्यंजन काफी पसंद आएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.