Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, 22 हजार के ऊपर निफ्टी, सेंसेक्स 72600 के पार

Stock Market Opening: भारतीय बाजार खुलते ही एनएसई का निफ्टी 120 अंक ऊपर जा पहुंचा है और बैंक निफ्टी 46500 के ऊपर चला गया है.

Stock Market Opening: वित्त वर्ष 2024 का आखिरी महीना यानी मार्च आज से शुरू हो गया है. नए महीने के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में हरियाली देखी जा रही है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 72,606 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 22,048 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब हुआ है.

बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल
बैंक निफ्टी आज 388.45 अंक या 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 46,509 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और बैंकों का टॉप गेनर बैंक ऑफ बड़ौदा 1.36 फीसदी चढ़ा है. पीएनबी भी 1.35 फीसदी उछला है और बंधन बैंक 1.30 फीसदी बढ़त पर है. एसबीआई 1.11 फीसदी तो फेडरल बैंक 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

मीडिया-फार्मा-हेल्थकेयर में गिरावट
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो मीडिया-फार्मा-हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर 1.23 फीसदी ऊपर है.

प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 96.91 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 72597 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 76.65 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22059 के लेवल पर बना हुआ था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.