Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Election 2024: यूपी में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में AIMIM, अखिलेश यादव को लगेगा झटका?

UP News: यूपी में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 95 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे. चुनाव के दौरान असुवैद्दीन ओवैसी ने कई रैलियां भी की थी. फिर भी पार्टी का खाता तक नहीं खुला था.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यूपी में विपक्ष की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. समाजवादी पार्टी को लगातार झटका लगता ही जा रहा हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव छोटे दलों को साथ लेकर चलना चाहते हैं, वहीं ये दल I.N.D.I.A गठबंधन को छोड बीजेपी की ओर जा रहे हैं. रालोद, सुभासपा ने तो पहले ही सपा का साथ छोड़ दिया हैं. वहीं अब एआईएमआईएम की ने भी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. लोकसभा चुनाव मे एआईएमआईएम 25 से अधिक सीटों पर यूपी में लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 95 उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे. चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कई रैलियां भी की थी. फिर भी पार्टी का खाता तक नहीं खुला था लेकिन AIMIM के चुनाव लड़ने से विधानसभा की कई सीटों पर सपा के वोट पर प्रभाव पड़ा था. क्योंकि सपा का वोट बैंक भी मुस्लिम है और एआईएमआईएम का वोट बैंक भी मुस्लिमों में है. वहीं अब लोकसभा चुनाव में इस बार एआईएमआईएम का किसी भी पार्टी से गठबंधन नही होने पर पार्टी अकेले ही 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

‘यूपी में AIMIM 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव’
यूपी के सियासत में इस बात की चर्चा तेज है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के 25 सीटों पर एआईएमआईएम की पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसी मामले को लेकर AIMIM पूर्वांचल के सचिव शमशाद खान ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि निश्चित ही आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारे उत्तर प्रदेश में 25 से अधिक सीटों पर लड़ने की तैयारी है. वाराणसी भी बहुत बड़ा केंद्र है इसलिए हमने वाराणसी से भी प्रत्याशियों के नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है. ये भी बोला जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

‘क्या बोले AIMIM के सचिव शमशाद खान’
शमशाद खान ने अजय राय के एआईएमआईएम को बीजेपी की B टीम वाले जुबानी तंज पर कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो कुछ भी हुआ क्या उसमें भी AIMIM का हाथ रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी में क्यों हार हुई. वहां से तो पिछली बार एआइएमआइएम का प्रत्याशी नहीं लड़ा था. इन आरोपों को नजरअंदाज करते हुए हम पूरी मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.