Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

बिना ड्राइवर के ही चलने लगी मालगाड़ी, कठुआ रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, जानिए क्या हुआ आगे

Kathua Railway Station News: कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रुकी एक मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के अचानक पठानकोट की ओर चलने लगी. यह देखकर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर जम्मू का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि ट्रेन 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना लोकोमोटिव पायलट के पठानकोट की तरफ निकली. बिना लोकोमोटिव पायलट के ट्रेन को रोकने के लिए रिकवरी इंजन भेजा गया. काफी जद्दोहजद के बाद जब बिना ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रुकी, तो लोगों ने राहत की सांस ली. 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बिना ड्राइवर के अपने आप खड़ी ट्रेन के चलने के मामले पहले भी आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, 2012 में बिहार में श्रमजीवी एक्सप्रेस को ड्राइवर पटना यार्ड में खड़ी करके चला गया था. तकनीकी खामी की वजह से ट्रेन सही से बंद नहीं हो पाई थी. ऐसे में धीरे-धीरे करके ट्रेन चलने लगी. यह देखकर वहां हड़कंप मचने लगा था. स्टेशन मास्टर ने फौरन उस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोकने का अलर्ट जारी किया. इसके बाद दूसरे ड्राइवर ने ट्रेन का पीछा किया और ट्रेन में चढ़कर ब्रेक लगाई और ट्रेन रोकी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.