Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, हर किरदार में फूंक देती थी जान, Sridevi की अचानक मौत से आज भी सदमे में हैं फैंस

Sridevi Death Anniversary: एक दौर था जब श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मजबूत हीरोइन मानी जाती थीं. वे हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी अदाकार थीं, जिनको ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब मिला था.

Sridevi Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की ‘हवा हवाई गर्ल’ श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में चांदनी बनकर जिंदा रहेंगी. आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं.

बता दें कि आज ही का वह मनहूस दिन था, जब श्रीदेवी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. 24 फरवरी साल 2018 में श्रीदेवी के निधन की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था. आज उनके निधन की 6वीं डेथ एनिवर्सरी है. तो चलिए इस मौके पर जानते हैं अभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बातें…

उनके स्टारडम से बड़े-बड़े एक्टर्स घबराते
80-90 के दशक में श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मजबूत हीराइन मानी जाती थीं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. एक दौर था जब इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के नाम का डंका बजता था. उनके स्टारडम से बड़े-बड़े एक्टर्स घबराते थे. एक इंटरव्यू में खुद सलमान खान ने खुलासा किया था कि उन्हें श्रीदेवी से डर लगता है. उन्होंने बताया कि जिस फिल्म में श्रीदेवी होती थीं, दर्शक दूसरे एक्टर को देखते तक नहीं थे.

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी
बता दें कि श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी अदाकार थीं, जिनको ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब मिला था. उन्होंने सिर्फ हिन्दी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब नाम कमाया. जी हां, अदाकारा ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.

300 फिल्मों में किया काम
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में की थी. वहीं अपने तीन दशक लंबे करियर में एक्ट्रेस ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. साल 1967 में आई तमिल फिल्म ‘मुरुगा’ से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रखा था.

मौत की खबर से इंडस्ट्री को लगा था गहरा झटका
वहीं साल 2018 में अचानक उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा था. यह खबर आते ही पूरे सिनेमा जगत में सन्नाटा सा पसर गया था. कोई यकीन ही नहीं कर पाया था कि अब वह हमारे बीच नहीं रहीं. बता दें कि श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुई थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.