Swami Prasad Maurya News: यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी टिप्पणियों को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं के रवैये से नाराज होकर 20 फरवरी को सपा से इस्तीफा दे दिया था.
Rashtriya Shoshit Samaj Party News: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन तय माना जा रहा है. जिसकी ऑफिशियल घोषणा जल्द हो जाएगी. इसी बीच सपा से इस्तीफा देने वाल पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी का दिल्ली में पहला सम्मेलन होगा, कल गुरुवार (22 फरवरी) को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रतिनिधि सम्मलेन होगा.
तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रतिनिधि सम्मलेन में सुबह 11 बजे से ही शुभारंभ होगा. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे. इसके साथ ही प्रमुख रूप से यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र व गुजरात से आए लोग राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले वरिष्ठ लोगों में कई पूर्व मंत्री और एक दर्जन से अधिक पूर्व विधायक शामिल होंगे.
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव पद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने त्यागपत्र दिया था. इसके एक सप्ताह बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था. अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे के लेटर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा था- “आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता के लिए पहल नहीं करने के परिणामस्वरूप मैं सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं.”
बता दें कि यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और सनातन धर्म के साथ-साथ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी कई बार विवादित बयान दिए हैं. उनके इन बयानों के लेकर सपा नेताओं ने भी कई बार सवाल उठाए.