Krithivasan on Work From Home: टीसीएस सीईओ ने नैसकॉम के एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले कुछ सालों में जुड़े लोग अब तक ऑफिस नहीं आ पाए हैं. इससे कर्मचारियों और कंपनी दोनों को नुकसान है.
Krithivasan on Work From Home: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और एमडी के कृतिवासन (K Krithivasan) ने कहा है कि वह कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं हैं. वह चाहते हैं कि कर्मचारी ऑफिस आकर काम करें और अपने सीनियर्स से सीखें. वर्क फ्रॉम ऑफिस से टीम वर्क मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को गंभीरता से ले रही है. इसके लिए तैयारी की जा रही और नए लोगों को टीसीएस से जोड़ने का प्रयास करती रहेगी.
पिछले 2 से 3 साल में जुड़े लोग ऑफिस ही नहीं आ पाए
नैसकॉम के एक कार्यक्रम में टीसीएस सीईओ कृतिवासन ने कहा कि ऑफिस में कर्मचारियों के बीच होने वाली बातचीत से टीम बिल्डिंग होती है. यदि एम्प्लॉईज ऑफिस से काम नहीं करेंगे तो वो कंपनी की वैल्यू से परिचित नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग एक अच्छा टूल है. मगर, यह आमने-सामने बातचीत करने से बेहतर नहीं है. पिछले 2 से 3 साल में जो लोग टीसीएस से जुड़े वो अब तक ऑफिस नहीं आ पाए हैं. यह उनके लिए ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि कर्मचारी ऑफिस आकर काम करें.
एआई की वजह से आ रहे बदलाव
उन्होंने ग्लोबल मार्केट में बनी परिस्थितियों पर वार्ता करते हुए कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. एआई के चलते बदलाव आ रहे हैं. अभी टेक्नोलॉजी पर ढेर सारा काम किया जाना बाकी है. हर कोई एआई का लाभ लेना चाहता है. इसलिए टीसीएस के पास कई अच्छी संभावनाएं हैं. अगले साल तक हम इससे बेहतर स्थिति में होंगे.
ऑफिस नहीं आने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने पिछले हफ्ते कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने का आदेश दिया था. कंपनी के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम ने कहा इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यदि कर्मचारी ऑफिस नहीं आये तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साइबर अटैक के खतरों को ऑफिस से ही टाला जा सकता है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने हाल ही में नोएडा एक्सप्रेसवे पर 4 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस लीज पर लिया है. टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या लगभग 6 लाख है.