Suhani Bhatnagar: ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी का 16 फरवरी को 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. सुहानी की प्रेयर मीट बीते दिन फरीदाबाद में उनके घर पर रखी गई थी.
Suhani Bhatnagar Prayer Meet: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता किरदरा निभाने वाली सुहानी भटनागर ने हाल ही में 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. इतनी कम उम्र में सुहानी के निधन ने हर किसी की आंखें नम कर दी थी. आमिर खान से लेकर रियल दंगल सिस्टर्स ने भी सुहानी की मौत पर शोक जताया था. वहीं अब दिवंगत एक्ट्रेस की प्रेयर मीट में पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची थीं. बबीता फोगाट ने अब अपने इंस्टा पर सुहानी की प्रेयर मीट से पहली तस्वीर शेयर की है.
सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में शामिल हुईं बबीता फोगाट
नितेश तिवारी की ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाकर खूब सुर्खी बटोरने वाली सुहानी कईं दिनों से एम्स में भर्ती थीं., जहां टेस्ट से पता चला कि उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है. तमाम इलाज के बाद भी सुहानी ठीक नहीं हो पाईं और 16 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस लीं. वहीं सुहानी की मौत से रियल बबीता फोगाट को काफी सदमा पहुंचा है.
बबीता फोगाट ने बीते दिन सुहानी की प्रार्थना सभा भी अटेंड की थी जिस की तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. एक फोटो में फोगाट सुहानी की प्रार्थना सभा में शामिल होती नजर आ रही हैं. दूसरे में वह दिवंगत सुहानी की मां का हाथ पकड़े हुए उन्हें इस दुख की घड़ी मां सांतवना देती हुई दिखाई दे रही हैं.
बबीता ने सुहानी की प्रार्थना सभा की तस्वीरें शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “ दंगल फ़िल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की . ॐ शांति.”
सुहानी को हुआ क्या था?
सुहानी भटनागर की मौत की पुष्टि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने की थी. बाद में दिवंगत एक्ट्रेस के माता-पिता ने मीडिया से बात की जहां उन्होंने डिटेल में बताया कि उनकी बेटी के साथ वास्तव में क्या हुआ था.सुहानी के पिता ने मीडिया को बताया कि दो महीने पहले एक्ट्रेस के हाथों में सूजन आने लगी थी. शुरू में इसे सामान्य माना गया, बाद में सूजन उसके दूसरे हाथ और फिर पूरे शरीर में फैल गई.
कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बावजूद उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया. करीब 11 दिन पहले सुहानी को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां जांच से पता चला कि उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है/ इस बीमारी का एकमात्र इलाज स्टेरॉयड है. स्टेरॉयड लेने के बाद उनकी बॉडी का इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई.सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने में काफी समय लगता है.
सुहानी ने एक्टिंग से लिया था ब्रेक
बता दें कि सुहानी ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं. उनकी आखिरी पोस्ट नवंबर 2021 में थी.