Rohit Sharma: 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 73.45% मुकाबले जितवाए हैं.
Rohit Sharma As Captain: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान जीत के प्रतिशत के आंकड़े देखें तो यह बात साफ हो जाती है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 73.45% मुकाबलों में जीत दिलाई है. उनके इस रिकॉर्ड के ईर्द-गिर्द कोई अन्य कप्तान नहीं ठहरता है.
100+ इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर्स के जीत के प्रतिशत पर नजर डालें तो रोहित सबसे टॉप पर नजर आते हैं. रोहित ने अब तक 113 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. यहां उन्होंने 83 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारत को केवल 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. यानी रोहित का बतौर कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रतिशत 73.45% रहा. इस मामले में वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएम धोनी से तो आगे निकल ही गए हैं, साथ ही दुनियाभर के दिग्गज कप्तान भी उनके इस आंकड़े के आसपास नहीं हैं.
महान कप्तान रिकी पोंटिंग से भी आगे निकले
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीताने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. पोटिंग ने अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को 324 में से 220 मुकाबले जिताए. लेकिन पोंटिंग का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 67.9 ही रहा. इस मामले में रोहित अब काफी आगे निकल चुके हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने 332 मैचों में भारत की कप्तानी की लेकिन वह केवल 178 मैचों में ही टीम को जीत दिला सके. यानी धोनी का विनिंग पर्सेंटेज 53.61 रहा.
विराट कोहली भी छूटे पीछे
रोहित शर्मा साल 2022 में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बनाए गए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने खासकर भारत में कोई सीरीज नहीं गंवाई है. विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड को भी वह बहुत पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली ने 213 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और इनमें से 135 मैचों में जीत दिलाई. यहां उनका जीत का प्रतिशत 63.38 रहा.