Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज सेः लोकसभा चुनाव का रेडी होगा रोडमैप, लाए जा सकते हैं 2 प्रस्ताव

BJP National Convention: लोकसभा चुनाव 2024 की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने 370 प्लस सीटें जीतने का टारगेट रखा है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार (17 फरवरी, 2024) से शुरू हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है.

ऐसा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे. वहां वह बीजेपी और मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में जाएंगे. इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र होगा. बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. मोदी जी के मार्गदर्शन में हमलोग 100 प्रतिशत सीट जीतेंगें.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं. आज शनिवार (17 फरवरी) को फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे. साथ ही 20247 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.”

हर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का अधिवेशन

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है. साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी. इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.