Jasprit Bumrah: टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा बड़ी पारियां इंग्लैंड के खिलाफ ही खेली हैं. उनकी टॉप-5 पारियां इंग्लैंड के खिलाफ ही आई हैं.
Jasprit Bumrah Batting: टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह इस वक्त नंबर-1 गेंदबाज हैं. हालांकि जब इंग्लैंड की टीम सामने होती है तो वह न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी खूब धमाल मचाते हैं. शुक्रवार (16 फरवरी) को राजकोट टेस्ट में उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अंदाज में 26 रन जड़े. यह उनके टेस्ट करियर की चौथी सबसे बड़ी पारी रही.
दिलचस्प बात यह है कि बुमराह के टेस्ट करियर के सभी पांच सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ही आए. साल 2021 से 2024 के बीच भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में बुमराह ने अपनी पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पारियां खेली.
बुमराह के पांच सर्वोच्च स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सबसे बड़ा स्कोर 34 रन है. यह पारी उन्होंने साल 2021 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में खेली थी. इसके बाद उनकी दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी साल 2022 में हुए एजबेस्टन टेस्ट में आई. तब बुमराह ने नाबाद 31 रन बनाए थे. उनकी तीसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी 28 रन की है, जो उन्होंने 2021 में ट्रेंटब्रिज में खेली थी. शुक्रवार (16 फरवरी) को राजकोट में खेली गई 26 रन की पारी उनकी चौथी सबसे बड़ी टेस्ट पारी है. वहीं साल 2021 में ओवल में उन्होंने जो 24 रन की पारी खेली थी, वह उनकी पांचवीं सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बैटिंग इनिंग्स है.