Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

‘मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, लोकतंत्र नहीं बचेगा’, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर हमला

Mallikarjun Kharge Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इससे पहले भी मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा चुके हैं.

Mallikarjun Kharge On Modi Govt: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार (15 फरवरी) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि आगामी लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को तानाशाही का पक्षधर करार दिया और कहा है कि ऐसा ही सरकार आज कर रही है.

केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आखिरी चुनाव कराएंगे और इसके बाद संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा, ”ये लोग (बीजेपी) न संविधान को मानते हैं, न लोकतंत्र को मानते हैं, ये लोग सिर्फ इस देश में हुकुमशाही चाहते हैं, डिक्टेटरशिप चाहते हैं, और वो डिक्टेटरशिप मोदी जी आज कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”बीजेपी के लोग ये बात कर रहे हैं, इसलिए हमको चाहिए कि हम मजबूत बनकर उनका मुकाबला करें.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”जब तक हम मजबूत नहीं बनेंगे, मैं खासकर गरीबों को कहना चाहता हूं, दलितों को कहना चाहता हूं, पिछड़े हुए लोगों को कहना चाहता हूं, माइनॉरिटीज के लोगों को कहना चाहता हूं, जो भी कम्युनिटी के गरीब लोग हैं, उनसे कहना चाहता हूं… ऐसा महसूस हो रहा है, मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद डेमोक्रेसी नहीं है, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, इसके बाद लोकतंत्र नहीं बचेगा…”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.