Farmers Delhi Chalo Protest March 2024 at Shambhu Border News in Hindi: किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पर कूच किया जा रहा है और इस दौरान किसानों ने दिल्ली की ओर आगे बढ़ना शुरू भी कर दिया है। आज शंभू बॉर्डर पर पहुंचे भारी संख्या में किसानों और पुलिस के बीच माहौल खराब होता नजर आया जब तकरीबन 5-6 बार प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान किसानों को रोकने के लिए तैनात पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया और किसानों के बीच अफरा तरफी देखने को मिली.
गौरतलब है कि दिल्ली को चारों और से सील किया जा चुका है और साथ ही बॉर्डर पर भारी पुलिस जवानों की तैनाती के साथ कटीले, तारों के साथ बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे किसान दिल्ली न पहुंच सकें।
किसानों के प्रदर्शन के दौरान पंजाब-हरियाणा के शम्भू बॉर्डर पर किसान व पुलिस आमने-सामने नजर आ रही है और वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं लेकिन किसानों का ये प्रदर्शन आगे भी जारी है।
(For more news apart from Farmers Delhi Chalo Protest March 2024 at Shambhu Border News in Hindi, stay tuned to ANB News)