बताया जा रहा है कि किसानों ने संगरूर के महिला चौक गांव में अपना बेस कैंप स्थापित करने वाले किसानों ने जरूरी खाद्य आपूर्ति का स्टॉक करने सहित अपनी यात्रा की तैयारी कर ली है.
मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसके तहत लोगों से दिल्ली की तीन सीमाओं (टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और यूपी गेट) पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के बारे में बताया गया है. पुलिस ने बताया है कि सिंघू बॉर्डर पर मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा.
किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. टिकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा इंतजाम हैं.
दिल्ली पुलिस ने किसानों के मार्च को लेकर संभावित अशांति और सुरक्षा के मद्देनजर 12 मार्च तक के लिए राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लगा दी है. इसके तहत बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों के किसान इस प्रदर्शन को कर रहे हैं.