IND vs AUS Final: टीम इंडिया के सामने 254 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया की हार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब भारतीय टीम अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई है. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी थी. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया ने अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सपना तोड़ दिया है. इस तरह भारतीय टीम छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई है.
टीम इंडिया के सामने 254 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के 253 रनों के जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही. भारत को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा. अर्शिन कुलकर्नी 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. भारत के टॉप-6 बल्लेबाज 91 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए.
मुशीर खान, उदय सहारन, सचिन दास और प्रियांशु मौलिया जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे. हालांकि, ओपनर आदर्श सिंह ने एक छोड़ को जरूर थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ से बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला रूका नहीं. लिहाजा, भारतीय टीम 79 रनों से हार गई. भारत के लिए आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 47 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मेहेल बियर्डमैन और राफ मैकमिलन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेहेल बियर्डमैन और राफ मैकमिलन को 3-3 कामयाबी मिली. कैलम विल्डर ने 2 विकेट लिए. चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्रेकर ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरजस सिंह ने 64 बॉल पर 55 रन बनाए. ह्यू वेइब्गेन ने 66 बॉल पर 48 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आखिरी ओवरों में ओलिवर पीक ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाए.
भारत के लिए राज लिंबानी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. राज लिंबानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. नमन तिवारी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा सौमी पांडे और मुशीर खान ने 1-1 कंगारू बल्लेबाज को आउट किया.
हालांकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया था. भारत ने बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड, नेपाल और साउथ अफ्रीका को हराया. इस तरह टीम इंडिया ने लगातार 6 मैच जीते, लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.