Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Bharat Ratna Award: ‘मास्टर तारा सिंह हैं भारत रत्न के असल हकदार’, पीएम मोदी को लेटर लिखकर सुखबीर बादल ने की मांग

Bharat Ratna News: सुखबीर सिंह बादल ने PM नरेंद्र मोदी को शनिवार को लेटर भेजकर बताया कि हमारी आजादी के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी पंजाब को बचाने में तारा सिंह की भूमिका अहम है.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के दिग्गज नेता मास्टर तारा सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की मांग की है. सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार (10 फरवरी) को एक लेटर भेजा. इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी आजादी के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में तारा सिंह का योगदान अद्वितीय और निर्णायक रहा था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान काफी पहले ही उन्हें दिया जाना चाहिए था. अब समय आ गया है कि इस गलती को सुधारकर मास्टरजी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाए…’’ उन्होंने आगे बताया कि, कैसे मास्टर तारा सिंह ने देश के बंटवारे से पहले के दिनों में तत्कालीन संयुक्त पंजाब के पश्चिमी छोर से लेकर दिल्ली तक के क्षेत्रों को भारत का हिस्सा बनाए रखने के लिए अकेले लड़ाई लड़ी थी. इस क्षेत्र पर जिन्ना की लालची नजरें थी वह चाहते थे कि पूरा पंजाब पाकिस्तान में चला जाए.

सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा, तारा सिंह का हमारी स्वतंत्रता के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में अद्वितीय और निर्णायक योगदान है. इसलिए अगर कोई भारतीय है जो वास्तव में भारत रत्न कहलाने का हकदार है, तो वह मास्टर तारा सिंह हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.