Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर इस वक्त आरजेडी के विधायक मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि उनका जमावड़ा फ्लोर टेस्ट के संदर्भ में हुआ है.
Bihar News: बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होने वाला है. फ्लोर टेस्ट से पहले राजधानी पटना में हलचल तेज हो गई है. उधर, आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों को शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर जाते देखा गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक अगले दो दिन तक यहीं रहेंगे और उनके रुकने की व्यवस्था भी की जा रही है.
जेडीयू चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 28 जनवरी को महागठबंधन से अलग होने का एलान कर एनडीए का दामन थाम लिया था. उसी दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. बिहार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. वहीं, सोमवार यानी 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. विधायकों की टूट-फूट की आशंका के मद्देनजर ही संभवतः आरजेडी और लेफ्ट के विधायक तेजस्वी के आवास में मौजूद हैं.
आवास में ले जाया जा रहा विधायकों के लिए कपड़ा
विधायकों के तेजस्वी के आवास जाने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हाथ में बैग लिए लोग आवास में एंट्री कर रहे हैं. खबर है कि जो विधायक पहले मौजूद हैं उनके घर से कपड़े मंगवाए जा रहे हैं ताकि वे आराम से रह सकें. ठंड का मौसम होने की वजह से उसी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. कंबल से लेकर खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया है. आरजेडी के कुल विधायकों की संख्या 79 है. इनमें से अभी नीलम देवी नहीं पहुंची हैं. आरजेडी का दावा है कि वह भी कल यानी 11 फरवरी को तेजस्वी के आवास पर पहुंच जाएंगी.
यह है विधायकों का आंकड़ा
फ्लोर टेस्ट के लिहाज से अगर विधायकों की संख्या देखें तो बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 79 विधायक हैं जो अभी विपक्ष में है. कांग्रेस के पास 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं तो विपक्षी विधायकों की कुल संख्या 114 है जबकि सत्ता पक्ष में बीजेपी के पास 78, जेडीयू के पास 45, एचएएम के पांच विधायक और एक निर्दलीय विधायक हैं.