Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

श्रीलंका ने दिया 382 का टारगेट, अफगानिस्तान के 55 पर गिरे 5 विकेट; फिर उमरजई और नबी ने कर दी 242 रनों की साझेदारी

पहले वनडे में पथुम निसांका के दमदार दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 381 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 339 रन ही बना सकी.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे में काफी रोमांच देखने को मिला. ओपनर पथुम निसांका के दमदार दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 55 रनों पर अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए, लेकिन फिर अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने इतिहास रच दिया. 

उमरजई और नबी के बीच छठे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने शतक जड़े. उमरजई 149 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं नबी ने 136 रनों की पारी खेली. हालांकि, अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और श्रीलंका ने 42 रनों से पहला वनडे जीता. 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रही. पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 26.2 ओवर में 182 रनों की साझेदारी की. अविष्का फर्नांडो 88 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की सहायता से 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस 31 गेंद में सिर्फ 16 रन ही बना सके. हालांकि, दूसरी तरफ से निसांका का बल्ला नहीं रुका. 

सदीरा समराविक्रमा ने भी निसांका का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 36 गेंद में 4 चौके और एक छक्के के साथ 45 रन बनाए. वहीं निसांका 139 गेंद में 20 चौके और 8 छक्के के साथ 210 रनों पर नाबाद लौटे. उनके साथ चरिथ असालंका भी सात रनों पर नाबाद लौटे. इस तरह श्रीलंका ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. 

इसके बाद 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत किसी भयावह सपने से कम नहीं रही. दूसरे ही ओवर में पांच के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ एक रन बना सके. इसके बाद अफगान बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट होते रहे. इस दौरान इब्राहिम जादरान 04, रहमत शाह सात, हशमतुल्लाह शाहिदी सात और गुलबदीन नैब 16 रन बनाकर आउट हुए. 

55 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच छठे विकेट के लिए 242 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. उमरजई ने 115 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 149 रन बनाए. वहीं मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों के साथ 136 रनों की पारी खेली. हालांकि, अफगानिस्तान की टीम फिर भी निर्धारित ओवरों में 339 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 42 रन दूर रह गई. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.