Weather Forecast: मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कुछ राज्यों में फिर से शीत लहर लौटने की बात कही है.
देश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी 12 से 15 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
वहीं, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 10 फरवरी को शीत लहर पड़ने के आसार हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगड़ के अलग-अलग स्थानों पर 10-14 फरवरी के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है.
मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर 10 और 11 फरवरी हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं ओडिशा के कुछ स्थानों पर 11 और 12 फरवरी हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. वहीं पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई.