उत्तराखंड स्थित हल्द्वानी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट है. यूपी के डीजीप प्रशांत कुमार ने पुलिस को निर्देश किए हैं.
Haldwani News: उत्तराखंड स्थित हल्द्वामी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में हिंसा के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी के इस आदेश के अनुपालन स्वरूप कानपुर में भी अलर्ट है. जुमे की नमाज पर पुलिस फोर्स और बड़े अधिकारी सड़कों पर हैं. सभी डीसीपी, एसीपी अपने अपने जोन व क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं. पूरे शहर सहित सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में बिगड़ जाएगा अखिलेश यादव का खेल, सहयोगी ने चल दिया बड़ा दांव! मुश्किल हुई सपा की राह
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप्मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी ये जानकारी
हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘सब व्यवस्थित है चाक चौबंद है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हर स्थिति के लिए हम तैयारी हैं.’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘ये चिंताजनक है लेकिन उत्तराखंड सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल लेगा और जो दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’