दिल्ली पुलिस का एक्शन, एमएलए खरीद फरोख्त मामले में नोटिस थमाने आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति चरम पर है. आप एमएलए खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. शनिवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर नोटिस थमाया गया था. रविवार को एसीपी के ? के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की मंत्री आतिशी को नोटिस थमाने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक मंत्री आतिशी अपने आवास पर नहीं हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आज क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP विधायक आतिशी के घर पहुंची. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. हालांकि यहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा था. पूरे दिन की मेहतन के बावजूद दिल्ली पुलिस को सीएम के घरसे खाली हांथों के साथ घर लौटना पड़ा था.
बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने बीजेपी में अपने 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगया था. जिसके बाद सबूत मांगने के लिए क्रामइम ब्रांट की टीम आप नेताओं के घर का चक्कर लगा रही है.
Delhi Police का एक्शन, MLA खरीद फरोख्त मामले में आतिशी के OSD को नोटिस थमाने के बाद लौटी क्राइम ब्रांच की टीम