Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से 2024 में आदिवासी वोटर होंगे नाराज या BJP को होगा फायदा? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

Cvoter Survey: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने सर्वे कर लोगों से सवाल पूछा.

Cvoter Survey on Hemant Soren Arrest: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू महागठबंधन छोड़कर वापस एनडीए में आ चुकी है. वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फिलहाल जेल में हैं. कुल मिलाकर झारखंड और बिहार का सियासी पारा गरम है.

इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एबीपी न्यूज की ओर से सीवोटर के सर्वे में पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का क्या असर पेड़ेगा? इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि आदिवासी वोटर बीजेपी से नाराज होंगे. 33 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा. 6 फीसदी लोगों का मानना है कि इंडिया गठबंधन क फायदा होगा. 6 फीसदी लोगों ने कहा कि हेमंत सोरेन का सियासी करियर खत्म हो जाएगा. 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कह नहीं सकते.
सर्व में जनता के जवाब

आदिवासी वोटर बीजेपी से नाराज 42 फीसदी
बीजेपी को फायदा 33 फीसदी
इंडिया गठबंधन को फायदा 6 फीसदी
हेमंत सोरेन का सियासी करियर खत्म 6 फीसदी
कह नहीं सकते 13 फीसदी
(बिहार-झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक पारा गर्म है. इसी मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C-VOTER ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 299 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 फरवरी 2024 को किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.