हेमंत सोरेन एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में, होटवार जेल के अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा
Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को ED ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. ईडी की तरफ से मांगी गई रिमांड पर शुक्रवार (2 फरवरी) को भी कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.
Hemant Soren Arrested: झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची की एक अदालत ने हेमंत सोरेन को एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. हेमंत सोरेन होटवार जेल भेजे जा रहे, उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जायेगा. केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को सीएम आवास पर लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से ठीक पहले ईडी की हिरासत में सोरेन राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
इस बीच सोरेन परिवार के करीबी चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. चंपई सोरेन का कहना है कि उनके समर्थन में 47 विधायक हैं. इन दावों के बीच सवाल बरकरार है कि आखिर उनका शपथ कब होगा?
जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा लेकर गुरुवार की शाम एक बार फिर राजभवन जाएंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें 5.30 बजे का वक्त दिया है. चंपई सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगे.चंपई सोरेन ने बुधवार की रात को भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को गठबंधन के 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र के साथ सरकार बनाने की दावेदारी पेश की थी.राज्यपाल ने कहा था कि इस संबंध में वह जल्द ही निर्णय लेंगे.