Indian Cricket Team: ईशान किशन को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ईशान किशन टीम इंडिया के लिए दोबारा खेल पाएंगे?
Ishan Kishan Comeback: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. लेकिन इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नहीं चुना गया. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन को मौक नहीं मिले. बहरहाल, ईशान किशन को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ईशान किशन टीम इंडिया के लिए दोबारा खेल पाएंगे? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन आखिरी बार खेले थे, लेकिन इसके बाद से मैदान पर नजर नहीं आए.
ईशान किशन टीम इंडिया से दूर क्यों हैं…?
पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी में भी ईशान किशन नहीं खेले. वहीं, अब इंग्लैंड सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर ईशान किशन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ईशान किशन को खराब अनुशासन की कीमत चुकानी पड़ी है. लेकिन पिछले दिनों भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट के बजाय फ्रेंचाईज क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो देना चाहते हैं.
बीसीसीआई ईशान किशन के व्यवहार से खुश नहीं है!
ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ईशान किशन के व्यवहार से खुश नहीं है. जिसकी कीमत विकेटकीपर बल्लेबाज को चुकानी पड़ रही है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, ईशान किशन के लिए हालात आसान नहीं हैं. इस खिलाड़ी को लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ सकता है. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन में ईशान किशन का खेलना तकरीबन तय है, लेकिन क्या यह विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन पाएगा? यह सवाल फिलहाल बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि ईशान किशन के लिए वापसी की राहें आसान नहीं होने वाली है.