Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

दो दिन और जमकर सताएगी ठंड

घने कोहरे से निजात के आसार नहीं

मौसम विभाग ने दी जानकारी

यूपी में बरकरार रहेगी ठिठुरन-गलन

पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने के साथ, कानपुर और सोनभद्र में राज्य का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी घना से बहुत घना कोहरा छाएगा. मौसम विभाग के पूर्वी यूपी केंद्र पर दर्ज दृश्यता के मुताबिक, लखनऊ के साथ ही बहराइच और प्रयागराज में दृश्यता 25 मीटर रही… फुरसतगंज में 50 मीटर और सुल्तानपुर में 200 मीटर रही….मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक ठंड परेशान करने वाली रहेगी….कई शहरों के लिए 24 घंटे के न्यूनतम तापमान पैमाने ने भी रात के तापमान में गिरावट का संकेत दिया है…. राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया….शुक्रवार को लखनऊ में अपेक्षित अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास है…. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अगले 48 घंटों के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि शुक्रवार और शनिवार की सुबह, विशेष रूप से पूर्व में और पश्चिम यूपी के कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा (सतह क्षैतिज 50-मीटर या 50-मीटर से 199-मीटर के बीच) अनुभव किया जा सकता है…. इसके साथ ही दिन के तापमान में 1 फरवरी तक 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है….वहीं, रात के तापमान में भी हर रोज बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान है…. इससे 1 फरवरी तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से सामान्य से अधिक 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है…… मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं….

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.