Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG: पहली बार आउट होने के बाद भी कैसे बच गए डकेट? बुमराह ने दूसरी बार में भेज दिया पवेलियन

India vs England: जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए बेन डकेट को आउट कर दिया. डकेट पहली बार आउट होने के बावजूद भी बच गए थे.

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी की, लेकिन तीन विकेट जल्दी ही गिर गए. ओपनर बेन डकेट 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. डकेट पहली बार आउट हो गए थे तो बच गए थे. भारत ने रिव्यू नहीं लिया था. लेकिन बुमराह ने दूसरी बार में पवेलियन का रास्ता दिखा ही दिया. बुमराह ने जो रूट को भी आउट किया.

दरअसल टीम इंडिया के लिए 17वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद डकेट आउट थे. लेकिन भारत ने डीआरएस नहीं लिया. लिहाजा डकेट नॉट आउट रहे और खेलते रहे. बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि वह लेग स्टम्प को हिट कर रही थी. हालांकि इसके बाद बुमराह ने फिर से डकेट को आउट किया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

टीम इंडिया के लिए 19वां ओवर बुमराह करने आए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर डकेट को बोल्ड कर दिया. डकेट 52 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए.

इंग्लैंड ने खबर लिखने तक 29 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान तक 149 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर जैक क्रॉली ने 33 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. डकेट 47 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. ओली पोप ने खबर लिखने तक अर्धशतक लगा दिया था. वे 52 रन बनाकर खेल रहे थे.

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. उसके लिए यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग की. जडेजा बॉलिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं. खबर लिखने तक उन्होंने दूसरी पारी में एक विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.