Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

झारखंड में सीएम नीतीश की रैली रद्द, संकेतों से लगाए जा रहे हैं कई कयास

Nitish Kumar News: बिहार में मौसम के साथ-साथ राजनीतिक मिजाज भी बदल गया है. वहीं, अब सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है.

पटना: बिहार की ताजा राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उत्तर प्रदेश के बाद अब झारखंड की रैली भी नहीं करेंगे. झारखंड के रामगढ़ में तीन फरवरी को होने वाली रैली अब टल गई है. आगे रैली कब होगी? इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन यह कहा गया है कि रैली के लिए अगली तारीख तय की जाएगी. बता दें कि 4 फरवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली होने वाली है और 5 फरवरी को बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार की तीन फरवरी को रामगढ़ में होने वाली रैली स्थगित होना बिहार के राजनीति के लिए बड़े मायने रख रहे हैं.

रैली रद्द होने की वजह की नहीं मिली जानकारी

इससे पहले नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी रैली करने वाले थे. वहां 24 दिसंबर को रैली होनी थी, लेकिन रैली के दो दिन पहले ही यह कह कर रैली रद्द कर दी गई थी कि जो कॉलेज परिसर में जगह मिली थी वह उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में कॉलेज के कॉलेज प्रशासन द्वारा आदेश नहीं मिला. इसको लेकर रैली रद्द की गई है, लेकिन उस वक्त यह कहा गया था कि झारखंड में रैली होगी. परंतु अब झारखंड की रैली में जब कुछ दिन शेष बचे हैं तो रैली रद्द होने की बात सामने आ रही है. हालांकि यह अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि झारखंड के रामगढ़ की रैली क्यों रद्द की गई है.

‘हमने भी अपने परिवार को राजनीति में नहीं लाया है’

वैसे अभी बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों कर्पूरी ठाकुर की जयंती में कार्यक्रम के दौरान  नीतीश कुमार ने इनडायरेक्ट रूप से लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा था कि कर्पूरी ठाकुर कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिए हैं, हमने भी अपने परिवार को राजनीति में नहीं लाया है, लेकिन कुछ लोग परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. साथ ही नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी. 

बड़ी राजनीतिक संकेत 

अब बिहार की राजनीति में अटकलें लग चुकी है कि नीतीश-तेजस्वी के गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और नीतीश कुमार कहीं ना कहीं लालू परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. इसी बीच नीतीश कुमार को झारखंड की रैली स्थगित करना बड़ी राजनीति का संकेत दे रही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.