Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

विराट कोहली के नहीं खेलने से क्यों बुरी मुसीबत में फंस गई है टीम इंडिया?

 विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नज़र आ रहा है. भारत के लिए विराट के बिना इंग्लैंड की चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है.

इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों से विराट कोहली के बाहर होने के चलते टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है. विराट कोहली निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विराट कोहली के नहीं खेलने से टीम इंडिया को पहले दो टेस्ट के लिए नई रणनीति बनानी होगी. मोहम्मद शमी भी शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई कि विराट कोहली पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई ने अभी तक विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से यह कहा गया है कि शुरुआती दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा.

विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो गया है. विराट कोहली ने हाल ही में अपना बेस्ट फॉर्म हासिल किया है. पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन स्कोर किए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला खूब रंग दिखाता है. विराट कोहली ने 113 टेस्ट खेलते हुए 49 के बेहद शानदार औसत से 8,848 रन बनाए हैं. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक भी जड़ चुके हैं. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ बीती चार में से दो सीरीज में भारत की ओर से विराट कोहली ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

विराट कोहली के नहीं खेलने की स्थिति में भारत के मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी साफ तौर पर देखने को मिलेगी. टॉप 5 में रोहित शर्मा को छोड़कर किसी भी और बल्लेबाज के पास 50 टेस्ट खेलने का अनुभव हासिल नहीं है. इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर का फॉर्म सवालों के घेरे में है. इसके अलावा केएल राहुल ने हाल ही में मिडिल ऑर्डर में खेलना शुरू किया है ऐसे में उनसे ज्यादा उम्मीद रखना भी लाजिमी नहीं है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.