Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, क्या कुछ बोले?

Bharat Jodo Nyay Yatra: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था.

Rahul Gandhi On Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार (23 जनवरी) को कहा कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था. उन्होंने असम में एफआईआर दर्ज होने को लेकर दावा किया कि हमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फायदा मिल रहा है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और देश में राम लहर को लेकर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”कोई लहर नहीं है. मैं पहले कह चुका हूं कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था. हम अपना प्लान देश के सामने रखेंगे. आने वाले दिनों में हम युवा, किसान, महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे.”

राहुल गांधी एफआईआर को लेकर क्या बोले?
एफआईआर को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ”असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. ये डराने की कोशिश है लेकिन हम डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते?”

हिमंत विस्व सरमा देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.