दर्शन के लिए कोई पर्ची नहीं कटवानी होगी
आरती के लिए बनेगा पास
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम लोग भी राम मंदिर में दर्शन कर सकते हैं… प्राण प्रतिष्ठा की वजह से अयोध्या में बाहर से आने वालों की एंट्री रोक दी गई थी। अब ये पाबंदी हट गई है…. 23 जनवरी 2024 से अयोध्या राम मंदिर श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति रहेगी… राम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 तक दर्शन के लिए खुला रहेगा…. दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग व विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा…. शाम को 7 बजे के बाद रामलला के दर्शन नहीं होंगे… राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।