Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Ram Lalla Pran Pratishtha: मनमोहक मुस्कान, स्वर्ण आभूषण…अयोध्या में विराजमान हुए रामलला

Ram Mandir Ceremony: अयोध्या में बना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए खुल जाएगा. रामभक्त 23 जनवरी से राम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे.

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो चुका है. रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. मंदिर में विराजमान हुए रामलला का पहला वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें रामलला की प्रतिमा पर खूबसूरत मुस्कान को देखा जा सकता है. उन्हें स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया है. प्रतिमा को फूल-मालाओं से सजाया गया है. उनके सोने से बने मुकुट को भी देखा जा सकता है, जिसमें कई तरह के रत्न जड़े गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की पूजा की है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये सभी लोग गर्भगृह में मौजूद रहे. पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर पहुंचे थे, जिसे उन्होंने पुजारी को सौंपा. प्रधानमंत्री मोदी ने कमल के फूल को भगवान राम के चरणों में अर्पित किया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम मोदी पीतांबर वस्त्र धारण करके पहुंचे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.