Pilgrimages Portfolios Update: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ टूरिस्टों की संख्या बढ़ने जा रही है तो ऐसी कई कंपनियां हैं जिनपर निवेशकों की नजर है.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के श्री राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो गया जिसमें देश के उद्योगजगत से लेकर सिनेमा की दुनिया के सितारों ने शिरकत की है. इसके अलावा कई साधु महात्मा के अलावा अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े 7000 की संख्या में लोग इस आयोजन के साक्षी बने हैं. लेकिन 23 जनवरी 2024 के बाद से श्री राम की अयोध्या नगरी देश में तीर्थस्थलों के मानचित्रों पर नया इतिहास रचने जा रही है. अयोध्या में बड़े पैमाने पर धार्मिक टूरिज्म की शुरुआत होने जा रही है. आने वाले दिनों में हर दिन हजारों लाखों की संख्या में श्रधालू अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचेंगे.
हर दिन 3 लाख तीर्थयात्री आयेंगे अयोध्या
तेजी मंदी (Teji Mandi) के एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही हर दिन 3 लाख के करीब तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंचेंगे. यूके बेस्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक पंजाब में अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सबसे ज्यादा दौरा किए जाने वाले धार्मिक स्थलों में से एक है. 1986 में 14 लाख तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया था जिसकी संख्या 2022 में बढ़कर 91 लाख पर जा पहुंची है. इसी वर्ष एक जनवरी 2024 को 8.1 लाख श्रधालुओं ने उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे.
धार्मिक टूरिज्म का बढ़ा चलन
पर्यटन मंत्रालय के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में धार्मिक टूरिज्म स्थलों ने 1,34,543 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो 2021 में 65,070 करोड़ रुपये थी. भारत में अब 60 फीसदी पर्यटन धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों से जुड़ा है. तेजी मंडी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ टूरिस्टों की संख्या बढ़ने जा रही है तो ऐसी कई कंपनियां हैं जिनपर निवेशकों की नजर है.
इंडिगो पर नजर
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद इंडिगो के नाम से ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन फोकस में रहने वाला है. कंपनी ने 15 जनवरी से मुंबई अयोध्या के लिए उड़ान शुरू कर दी है. दिल्ली और अहमदाबाद से पहले ही उड़ान शुरू हो चुकी है.
इंडियन होटल्स ने खोले होटल्स
टाटा समूह की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने Vivanta और Ginger ब्रांड के नाम से दो होटल्स अयोध्या में बना दिए हैं. जिसके चलते निवेशकों को इंडियन होटल्स के स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए.
प्रावेग लिमिटेड ने बनाया टेंट सिटी
प्रावेज (Praveg) ने अयोध्या में टेंट सिटी तैयार किया है जिसमें 75 फीसदी प्रॉपर्टी की पहले ही बुकिंग की जा चुकी है. प्रावेग ने लक्ष्यद्वीप में भी टेंट सिटी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
अलायड डिजिटल सर्विसेज चर्चा में
अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर अलायड डिजिटल सर्विसेज मिलिटेड ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कंपनी मल्टी लोकेशन सीसीटीवी सर्वलांस सिस्टम तैयार कर रही है.
आईआरसीटीसी को बड़ा फायदा
भारत रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाली ऑनलाइन पोर्टल कंपनी आईआरसीटीसी देश के अलग अलग शहरों से अयोध्या के लिए 1,000 की संख्या में ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाने जा रही है. ऑनलाइन रेल टिकटिंग में आईआरसीटीसी का एकाधिकार है. धार्मिक पर्यटन के बढ़ने का आईआरसीटीसी को बड़ा फायदा होगा.
अपोलो सिंदूरी होटल्स लिमिटेड बना रही पार्किंग फैसिलिटी
अपोलो सिंदूरी होटल्स अयोध्या में मल्टीलेवल पार्किंग फैसिलिटी तैयार कर रही है. इसपर रूफटॉप रेस्टोरेंट होगा जिसपर 1,000 गेस्ट के बैठने की क्षमता होगी.
इन कंपनियों पर भी नजर
जेनेसिस इंटरनेशनल की मैपिंग प्रोडक्ट अयोध्या की ऑफिशियल गाइड होगी. निवेशकों की इस कंपनी पर भी नजर है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स MakeMyTrip और Easy Trip Planners को भी फायदा होगा. हालांकि तेजी मंदी ने निवेशकों को ये भी आगाह किया है कि वे आंखें मूंदकर इन स्टॉक्स को ना खरीदें क्योंकि इनमें से कई स्टॉक्स में पहले से ही तेजी आ चुकी है.